
रुड़की।रुड़की के नेहरू स्टेडियम में बाबा खाटू श्याम का 28 वां वार्षिक उत्सव पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजिय किया गया। नेहरू स्टेडियम में श्री श्याम सेवा मंडल लालकुर्ती की ओर से खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।
सोमवार देर शाम खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर ज्योति प्रज्ज्वलित कर बाबा का आह्वान किया गया। रात 9 बजे से भजन गायन की शुरुआत हुई। सुबह तीन बजे तक भजन संध्या जारी रही। भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भजनों की श्रृंखलाबद्ध प्रस्तुति देकर समां बांधे रखा।पंडाल में बैठे श्रद्धालु भजनों के साथ झूम उठे।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा भी खाटू श्याम बाबा के भजनों के भक्ति में डूबे दिखे।
नेहरू स्टेडियम में आयोजित श्री खाटू श्याम भजन संध्या में भजन सम्राट चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल ने हारे-हारे-हारे, हारे के सहारे, खाटू वाले श्याम रे हम हैं तेरे बाबरे, बचपन से आऊं खाटू भूल नहीं जाना रे, मेरे श्याम का मुखड़ा, लगे चांद का टुकड़ा, नजर ना लगे मेरे श्याम को कहीं, मेरा बाबा घाटे वाला वो लाल लंगोटे वाला, मेरी पल-पल, पल-पल पल-पल रक्षा करता है, मुझे पता नहीं चलता वो संग-संग चलता है, सांवरिया लो संभाल कहीं ना खो जाऊं, कुछ ऐसा कर कमाल कि तेरा हो जाऊं सहित एक से एक भजन सुनाकर समा बांधे रखा।कन्हैया मित्तल ने श्याम बाबा की कथा सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र रहा।इस दौरान ओम प्रकाश महावर, प्रमोद बंसल, सीताराम अग्रवाल, शशीकांत अग्रवाल, रतन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, बलवीर गोयल, सुमित अग्रवाल, शिवकुमार, संजय बंसल, अमित अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, पवन खंडेलवाल, विरेंद्र नाथ पांडे, विजय महावर, बलवीर गोयल, अविनाश शर्मा, राजेश ध्यानी, उमेश महावर, अमित धीमान, विजय गोयल, भारत गुप्ता, अनिल अग्रवाल, उत्कर्ष गुप्ता, अनमोल गोयल, पवन खंडेलवाल, कन्हैया खंडेलवाल,अशोक भंडारी, विनायक ,यश, हर्ष, ललित मोहन अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल,शुभम आदि मौजूद रहे।