स्वच्छता हर व्यक्ति का सामाजिक कर्तव्य :विधायक प्रदीप बत्रा ,शहर स्वच्छ रहे इसके लिए रात को भी चलाया जा रहा सफाई अभियान

रुड़की।नगर के पार्क,चौराहे और प्रमुख स्मारक साफ़ और स्वच्छ रहें इस हेतु स्वच्छता अभियान गतिशील है।स्वच्छ भारत अभियान एवं माई सिटी माई प्राइड के तहत शहर के सही चौक चौराहों पर साफ़ सफ़ाई का अभियान जारी है।इसके लिए शहर के बाजारों में रात के समय सफाई कराई जा रही है। इस काम के लिए  सफाई कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों का गठन किया है जो पिछले कई दिनों से से बाजारों में रात 8 बजे से 12 बजे तक सफाई कर रही हैं। टैंक चौक, महाराणा प्रताप चौक, बोर्ड क्लब चौराहे, रामनगर में रामद्वार व पार्क ,सोलानी पार्क , गायत्री मंदिर पार्क पर, स्टेशन रोड पर, अग्रसेन चौक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क,कश्यप घाट,एवं अन्य चौक चौराहों पर सफ़ाई अभियान गतिशील है।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शहर में साफ – सफ़ाई सुनिश्चित हो यह एक नागरिक के प्रति हम सभी का सामूहिक कर्तव्य भी है।उन्होंने कहा कि हमारे प्रेरणास्रोत लोगों के स्मारक साफ़ रहने चाहिए यह भी एक उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन्होंने कहा स्वच्छता हम सबके लिए जरूरी है। यदि अपने आसपास साफ सफाई रखेंगे, तो बीमारियों से भी बचेंगे। यह हर व्यक्ति का सामाजिक कर्तव्य भी है, कि वह अपने आसपास साफ सफाई रखे। इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है।