रुड़की। स्थानीय होटल में दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन रोटरी क्लब रुड़की और जयपुर फुट द्वारा किया गया। रोटरी क्लब रुड़की के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बताया कि पहले ये शिविर तीन दिवसीय रखा गया था और इस शिविर में सौ दिव्यांगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन 30-30 लोगों का टारगेट रखा गया था।उन्होंने कहा कि पहले 60 लोगों के अंग लगाने का टारगेट था। लेकिन अब 150 लोगों के पंजीकरण हो गए हैंदिव्यांग लोगों के सुविधा को देखते हुए अब शिविर को दो दिन और बढ़ा दिया गया है।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह बेहद सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि इस शिविर से जुड़े लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में कई ऐसे दिव्यांग लोग हैं, जिन्होंने ऐसे कार्य किए हैं जो कि किसी भी साधारण व्यक्ति के लिए करना नामुमकिन है, कहा कि कई दिव्यांग लोगों के जीवन में रोटरी के कारण नया रंग आएगा और वह अपना जीवन आसानी से जी पाएंगे।शिविर में कार्यक्रम का संचालन गगन सरीन ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरीन,वीरेंद्र शर्मा, संजीव सैनी, वंदना मोहन, ऋतु कंडियाल,पीसी सैनी, प्रेम सैनी, शकील, प्रेम मोहन,अतुल भटनागर आदि रहे।