भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना को ले कर हुई वर्चुअल बैठक,विधायक प्रदीप बत्रा ने किया प्रतिभाग।

रुड़की।आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा के विधायकों को उन्होंने संबोधित करते हुए विकास संकल्प यात्रा पर चर्चा की और जन जन तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के विषय में संबोधित किया।इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल भी मौजूद रहे।

संकल्प यात्रा का मकसद योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव जानना

नड्डा ने कहा कि सभी लाभ इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचना चाहिए. सरकारी नीतियां सांसदों एवं विधायकों के लिए पोस्टर बनाने के लिए नहीं हैं. सरकार द्वारा, खर्च किया गया प्रत्येक रुपया जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचना चाहिए. उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के पीछे हमारा मकसद उन लोगों के अनुभवों को जानना है जो पहले ही हमारी योजनाओं से लाभान्वित हो चुके हैं और ये कि आगे किन लोगों को शामिल करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का लाभ सभी को मिलना चाहिए.

पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि मैं जो ये संकल्प यात्रा लेकर प्रधानमंत्री मोदी निकले हैं, इसके पीछे उनका मकसद यही है कि जिनको सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है, उनके अनुभव जानना है और जिनको नहीं मिला उन्हें 5 साल में उन योजनाओं का लाभ देना है. इसलिए देश के हर गांव में ‘मोदी के विकास की गारंटी’ की गाड़ी पहुंचने वाली है.

 

नड्डा ने बताया  कौन सी जाति सबसे बड़ी?

नड्डा ने कहा कि देश में जातिगत जनगणना को लेकर उठ रही मांगों के बीच पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- गरीब, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- युवा, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- महिलाएं, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति है- किसान. इन चार जातियों का उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प- 4 अमृत स्तंभों पर टिका है. ये अमृत स्तंभ हैं – हमारी नारीशक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार.

 

हर वर्ग के लोग विकसित भारत यात्रा से जुड़ रहे

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा  ने कहा कि आज कि जिस तरह से लोग ‘विकसित भारत रथों’ का स्वागत कर रहे हैं, रथ के साथ चल रहे हैं. जिस तरह युवा और समाज के हर वर्ग के लोग विकसित भारत यात्रा से जुड़ रहे हैं. वह प्रेरित करने वाले हैं.