
रूड़की।रुड़की विधानसभा के यादवपुरी,रामनगर में सड़क का उद्घाटन किया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने उद्घाटन किया। नगर विधायक बत्रा ने कहा की जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर रखा जाएगा और जनहित के कार्यों में लगातार तेज़ी लायी जाएगी।
नगर विधायक बत्रा ने कहा की उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था।कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा कहा कि संपूर्ण कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।आपको बता दें रामनगर रुड़की में सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है,बीएमएसडीबीसी द्वारा तारकोल सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस अवसर पर कैप्टन सतपाल सेठी,गौरव कौशिक जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा, पार्षद धर्मवीर पिंकी, देवेंद्र दता, रविंद्र दत्ता, प्रेम आहूजा, पार्षद पंकज सतीजा, दिनेश आहूजा, रविंद्र पाल बक्शी, सुरेश सेठी, भूपेंद्र शर्मा, तर्वेदर जीत सिंह, प्रिंस ऋषि, अनिल कपूर, पारस आनंद, सिमरनजीत सिंह, गोल्डी सेठी, कवनीत सेठी, अमित बेरी मौजूद रहे।