विधायक प्रदीप बत्रा ने डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय का किया उदघाटन

रुड़की।आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा डीएवी डिग्री कॉलेज में  छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा थे, जबकि अध्यक्षता डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एमपी सिंह ने की।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने abvp के सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अतिथियों का स्वागत छात्र संघ के अध्यक्ष अभिजीत पाल, उपाध्यक्ष श्रविका राजयहान, महासचिव गौरव जाट, सह- सचिव तनिष्का त्यागी,कोषाध्यक्ष मनीषा सिरसवाल,विश्वविधालय प्रतिनिधि जुनैद मलिक आदि ने किया।आपको बता दें डीएवी डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी सीटों पर जीत हांसिल की थी। पिछले कई वर्षों से जीत हासिल करती आ रही एनएसयूआई इस बार खाता भी नहीं खोल पाई थी।