इनरव्हील क्लब रुड़की द्वारा निशुल्क मैमोग्राफी कैंप का आयोजन। विधायक प्रदीप बत्रा,समाजसेविका मनीषा बत्रा ने किया उद्घाटन।

रुड़की।इनरव्हील क्लब रुड़की द्वारा अमृत कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से मैमोग्राफी कैंप लगाया गया। कैंप में 90महिलाओं के मैमोग्राफी टेस्ट किए गए।कैम्प नगर विधायक प्रदीप बत्रा के सेवा केंद्र पर लगाया गया। कैम्प का उद्घाटन नगर विधायक प्रदीप बत्रा समाजसेविका मनीषा बत्रा ने किया।

क्लब अध्यक्ष इंदू रावल ने बताया कि इस कैंप में मैमोग्राफी टेस्ट के लिए उन्होंने फाउंडेशन का धन्यवाद किया और बताया ये जाँच महिलाओं के लिए बहुत ज़रूरी है और ज़्यादा से ज़्यादा महिलाएँ आकर ये जाँच निशुल्क करा सकती हैं।उन्होंने कहा चूंकि यह टेस्ट महंगा होने के चलते कई महिलाएं नहीं करवा पाती।इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से  क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा पहुंचता है। साथ ही इनरव्हील क्लब द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य कैम्प की भी लोगों को जानकारी मिल पाती है।

कार्यक्रम में अध्यक्ष इंदू रावल,सचिव रमा भार्गव,कन्वेनर फ़राह मलिक,शशि कीर, सुजाता आहूजा, सीमा जैन, अंजू गौड़, शुभी मसूद, गीता गर्ग, निशा सुराणा, हरजीत कालरा, रीमा बंसल,शिल्पा, इशिता, चांदनी,महिमा, साक्षी,नेहा अलका, सोनम तरन, आरती, तन्वी आदि सदस्य मौजूद रहे।