धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की हुई जीत:विधायक प्रदीप बत्रा, उत्तरकाशी में 41 मजदूरों के रेस्क्यू पर भाजपाइयों ने रेस्क्यू टीम,पीएम मोदी,सीएम धामी का किया धन्यवाद।

रुड़की।उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को 17 दिन बाद कल रात सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।आज रुड़की स्थित दुर्गा चौक पर भाजपाइयों ने मंदिर जाके भगवान का शुक्रियादा किया और रेस्क्यू टीम,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि उत्तरकाशी टनल से श्रमवीर भाइयों को सकुशल बाहर निकाल लाने वाली रेस्क्यू टीम के प्रत्येक सदस्य का अभिनंदन।उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे. इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है. मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं. उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है. इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।उन्होंने कहा आदरणीय प्रधान मंत्री मोदी जी, उत्तरा खंड मुख्य मंत्री आदरणीय धामी जी, परिवहन मंत्री आदरणीय जनरल वीके सिंह जी, के कुशल मार्ग दर्शन से रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा,प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार मुख्यमंत्री धामी के संपर्क में रहे उन्होंने हर संभव सहायता दी ऐसे ही मुख्यमंत्री धामी भी लगातार टनल के बाहर डटे रहे,श्रमवीरों का हौसला भड़ाते रहे इसलिए ही ये संभव हो पाया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल,भाजपा ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,भाजपा ओबीसी मोर्चा ज़िलाअध्यक्ष अनुज सैनी,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,सावित्री मंगला,मयंक गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।