समाजसेविका मनीषा बत्रा के जन्मदिन पर श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन।

रूड़की।आज रुड़की बजुहेड़ी स्थित रुड़की कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग में समाजसेविका मनीषा बत्रा ने अपने जन्मदिन पर श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए समाजसेविका मनीषा बत्रा,विधायक प्रदीप बत्रा ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं है।रक्तदान के क्षेत्र में हमेशा ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवाओं ने रक्तदान कर समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

उन्होंने कहा कि बड़ी मात्रा में रक्त एकत्रित कर आयोजन कर्ताओं ने अधिकांश लोगों को जीवन दान देने का पुण्य कार्य किया है।हम सभी का कर्तव्य है कि समय-समय पर रक्तदान कर स्वास्थ्य का संतुलन बनाए रखने में अपना योगदान दें।रक्तदान शिविर में लगभग 160 यूनिट रक्त कोष किया गया।इस अवसर पर आयोजन कर्ताओं द्वारा विधायक प्रदीप बत्रा एवं समाजसेविका मनीषा बत्रा को गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया गया तथा रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट वितरित किया गये।

इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,श्री मुंशी राम अरोड़ा,प्रदीप भंडारी,श्रीमति संतोष,समाजसेविका मनीषा बत्रा समेत सभी भक्तजन मौजूद रहे।