रुड़की। आज रुड़की में 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की द्वारा एनसीसी स्थापना के 76 वर्ष पूर्ण होने पर एनसीसी द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ आज प्रातः 10:00 बजे, ब्लड बैंक, सिविल हॉस्पिटल रुड़की मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट एवं एनसीसी अधिकारियों द्वारा एनसीसी दिवस के शुभ अवसर पर सिविल हॉस्पिटल रुड़की में रक्तदान किया गया, रक्तदान शिविर का शुभारंभ रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया |
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदी बत्रा ने रक्तदान को महादान बताया और कहा की बिना किसी भेद भाव के रक्त इंसान कि जीवन बचाता है और हर किसी को रक्तदान करना चाहिए।इस अवसर पर सूबेदार यतेंद्र सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय कुमार सामल, एडम जेसीओ नायक सूबेदार दलीप सिंह, बीएचएम राकेश सिंह, हवलदार शैलेंद्र, हवलदार गजेंद्र, हवलदार बृजमोहन, हवलदार हीरा व वाहिनी के प्रधान सहायक श्री गोपाल शर्मा, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग श्री रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक श्री शैलेंद्र डबराल, डीईओ श्रीमती मीनाक्षी, श्री प्रदीप, श्री संदीप, सुनील, अश्वनी, सुभाष, रविंदर, विवेक आदि रहे ।