श्री गुरू नानक जी के प्रकाश पर्व पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने गुरुद्वारा सिंह सभा एवं गुरुद्वारा सत्संग सभा में मत्था टेका।विश्व शांति व सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए की प्रार्थना।

रूड़की। आज दिनांक 24/11/23 को विधायक प्रदीप बत्रा  के द्वारा सिखों के प्रथम गुरु सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक जी के 554 वे प्रकाश पर्व के उपलक्ष में प्रकाश पर्व गुरुद्वारा सिंह सभा बीटी गंज एवं गुरुद्वारा सत्संग सभा, जादूगर रोड पर अन्य सहयोगियों एवं सेवादारों के साथ मिलकर लंगर मैं सेवा की।

शुक्रवार को प्रकाश उत्सव के उपलक्ष में सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान रागी जत्थे का जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। इसके बाद रामनगर स्थित श्री कलगिधर गुरुद्वारे से फूलों से सजी पालकी पर कीर्तन यात्रा शुरू हुई जो कि शहर के रामनगर चौक बीएसएम तिराहा, चंद्रपुरी,दुर्गा चौक, बीटी गंज, मैन बाजार, सिविल लाइन से होते हुए गुरुद्वारा श्री सत्संग सभा सिविल लाइन पहुंची। श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर कीर्तन का भव्य स्वागत कियाऔर पुष्प वर्षा की। कीर्तन में गतका पार्टी के द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतबों ने सभी को चकित कर दिया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा सुखधाम, गुरुद्वारा नेहरू स्टेडियम, गुरुद्वारा जादूगर रोड सिविल लाइन, गुरुद्वारा कृष्णा नगर व गुरुद्वारा सिंघ सभा लाल कुर्ती ने सहयोग दिया।

एव संपूर्ण विश्व में शांति व्यवस्था एवं प्रकाश को फैलाने वाले गुरु नानक देव जी की जयंती की सभी देशवासियों एवं प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं प्रदान की इस मौके पर मान्य विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने अपने संपूर्ण जीवन में सिख धर्म के प्रचार प्रसार के साथ-साथ जरूरतमंदों एवं गरीब असहाय लोगों की सेवा करने का कार्य किया है एवं संपूर्ण जगत में सच्चाई एवं सेवा के प्रकाश को फैलाने का कार्य किया है । हम सभी को भी अपने जीवन में सच्चाई का साथ देना चाहिए एवं सदैव मनुष्य जीवन प्रकृति एवं उसमें मौजूद सभी प्राणियों की सेवा करनी चाहिए । सेवा करने से मन को बहुत अधिक शांति प्राप्त होती हैं ।

इस दौरान सरदार अमरजीत सिंह, सरदार कुलवंत सिंह, सरदार प्रितपाल सिंह,सरदार विनायक सिंह,सरदार रविंद्र सिंह,सरदार कमलजीत सिंह, सरदार गुरदीप सिंह,सरदार हरविंदर सिंह, सरदार संतोष सिंह,सरदार वीरेंद्र सिंह, सरदार जसप्रीत सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह,सरदार सुरेंद्र सिंह, सरदार तेजिंदर सिंह,सरदार जसप्रीत सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह, सरदार हरवीर सिंह, सरदार बलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।