विधायक प्रदीप बत्रा ने किया रामपुर रोड पर सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन।कहा जनहित के कार्यों में लगातार लाई जा रही तेज़ी।

रुड़की। लंबे समय के बाद रामपुर रोड के दिन बहुर गए हैं। मंगलवार को 60 लाख की लागत से बनने वाले मार्ग के निर्माण का काम शुरू हो गया है।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज मच्छी मोहल्ले से रामपुर चुंगी तक बन रही सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। नगर विधायक बत्रा ने कहा की जनहित के कार्यों को प्राथमिकता पर रखा जाएगा और जनहित के कार्यों में लगातार तेज़ी लायी जाएगी।

नगर विधायक बत्रा ने कहा की उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया व कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा  कहा कि संपूर्ण कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

आपको बता दें शहर में रामपुर रोड और पनियाला रोड के निर्माण को लेकर करीब दो साल से लोग प्रदर्शन और शिकायतें कर रहे थे। करीब छह माह पूर्व इन दोनों मार्गों के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन निर्माण शुरू होने में देरी हो रही थी। मंगलवार को रामपुर चुंगी से मच्छी मोहल्ला बाजार तक करीब डेढ़ किलोमीटर के मार्ग का निर्माण शुरू हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली है।

हॉट मिक्स प्लांट से बनाई जा रही सड़क के काम को देखकर लोगों ने खुशी का इजहार किया। वहीं दूसरी ओर अब लोगों को पनियाला रोड के काम के शुरू होने का इंतजार है।