रुड़की।रुड़की विधानसभा के प्रीत विहार में काफी लंबे समय से सड़क पर जल भराव की समस्या को देखते हुए विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा प्रीत विहार मे सेक्टर रोड-2 पर नाले का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है विधायक बत्रा के निजी सचिव केपी सिंह के द्वारा बन रहे नाले का स्थल निरीक्षण पीडब्ल्यूडी स्टॉफ के साथ किया गया और कहा इस नाले के बनने से सड़क पर जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।