महर्षि दयानंद जी के प्रयास समाज में संजीवनी के रूप में स्थापित-दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर बोले विधायक प्रदीप बत्रा

रुड़की।महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर आर्य समाज मंदिर रामनगर में समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आर्य समाज मंदिर के अध्यक्ष दिनेंद्र सिंह आर्य मौजूद रहे।आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आधुनिक भारत के चिन्तक तथा आर्य समाज के संस्थापक थे।मैं स्वामी दयानंद जी के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.

विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा, ‘हमारे इतिहास और परम्पराओं को दूषित करने का प्रयास किया गया. उसी समय महर्षि दयानंद जी के प्रयास समाज में संजीवनी के रूप में प्रकट हुए और उसका कायाकल्प किया. आज देश पूरे गर्व के साथ ‘अपनी विरासत पर गर्व’ का आह्वान कर रहा है. आज देश पूरे आत्मविश्वास के साथ कह रहा है कि हम देश में आधुनिकता लाने के साथ ही अपनी परंपराओं को भी समृद्ध करेंगे उन्हींने कहा कि आज जब विश्व अनेक विवादों में फंसा है. तब महर्षि दयानंद सरस्वती जी का दिखाया गया मार्ग करोड़ों लोगों में आशा का संचार करता है. विधायक बत्रा ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जन्म जयंती का यह अवसर ऐतिहासिक है. यह पूरे विश्व और मानवता के भविष्य के लिए प्रेरणा का पल है.