बाल दिवस पर विधायक प्रदीप बत्रा ने दी शुभकामनाएँ,कहा बालपन है ख़ुशियों का ख़ज़ाना

रुड़की।प्रदेश भर में आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया गया।विधायक प्रदीप बत्रा ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को अपनी शुभकामना दी।उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिशु विशेष।

बच्चों की प्रतिभा की पहचान कर उसके विकास के लिए अवसर उत्पन्न करने के लिए परिवार, समाज तथा शिक्षक सभी को यत्नवान होना होगा। इससे शिशुओं का आत्मविश्वास तो बढ़ेगा ही समाज के विकास उनके योगदान के बारे में भी पता चलेगा। विधायक बत्रा ने कहा कि आइए हम सब मिलकर शिशुओं की प्रतिभा को विकसित करने की दिशा में अपना पूर्ण योगदान दें और उनके उज्ज्वल भविष्य गठन में सहायक बनें।