![](https://www.citynews24x7.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG_0077.jpeg)
रूड़की।देश में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. हर कोई एक-दूसरे को खुशियों के इस पावन त्योहार की बधाई दे रहा है. इस मौके पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने सभी देशवासियों-प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि प्रसन्नता और प्रकाश का यह भव्य त्योहार हमारे देश के प्रत्येक घर में खुशी, शांति और समृद्धि लाए.
विधायक बत्रा ने लोगों से प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ दिवाली मनाने की अपील की है और साथ ही प्रकृति का सम्मान करने की बात कही है.उन्होंने कहा कि ‘त्योहार हमें मानवता की सेवा के लिए काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. आइए, इस अवसर पर, समाज के गरीबों, निराश्रितों और जरूरतमंद लोगों के लिए आशा और समृद्धि का दीपक बनने का संकल्प लें, जिस प्रकार एक दीपक अपना प्रकाश साझा करके कई दीपकों को रोशन करता है, उसी प्रकार हमारी खुशियों को साझा करता है.’