एक पृथ्वी, एक परिवार,एक भविष्य का मंत्र भारत विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगा:विधायक प्रदीप बत्रा। सेंट एन्स स्कूल में कार्यक्रम आयोजित।

रुड़की।आज जादूगर रोड स्थित सेंटएन्स स्कूल में एक पृथ्वी,एक परिवार,एक भविष्य की थीम पर आधारित प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया।प्रदर्शनी में LKG से लेके 12th क्लास तक के बच्चों ने तरह तरह की प्रस्तुति बनायी।इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य (“One Earth, One Family, One Future”) इस बार हमारे देश में आयोजित जी-20 (G-20) का मंत्र भी था(Is the Mantra) ।

यही विचार और मूल्य लेकर (With the same Thoughts and Values) भारत (India) विश्व के कल्याण (Welfare of the World) का मार्ग प्रशस्त करेगा (Will Pave the Way) ।उन्होंने कहा कि वे बच्चों के इस कला प्रदर्शन को देख अभिभूत हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर ऐलिस,सिस्टर मैनेजर डोरीन डिसूज़ा,सिस्टर फ़िलिपीनो,सिसटर एलेक्सिस मौजूद रहीं।