रुड़की।राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने के शुभ समाचारों के बीच उत्तराखंड के लिए एक और अच्छी खबर है38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए उत्तराखंड को नौ नवंबर को भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) का अधिकृत ध्वज सौंपा जाएगायह ध्वज गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों के समापन के पश्चात उत्तराखंड को सौंपा जाएगा
आईओए के संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु से ध्वज को लेने के लिए राज्य की टीम भेजने का अनुरोध किया है। मुख्य सचिव को भेजे पत्र में चौबे ने उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं।
इस बीच,नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी मिलने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से उत्तराखंड को यह उपलब्धि मिल पाई है विधायक बत्रा ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि, वीरभूमि तो है ही, अब यह खेल भूमि बनने की ओर अग्रसर है खेल-खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं के लिए सीधा नौकरी देने की योजना भी लागू की गई है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में साफ नजर भी आ रहा हैगोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार हैं। अब तक तेरह मेडल जीत चुके हैं।सरकार व खेल विभाग 38 वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभाएंगे उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए किए कार्यों का असर हालिया वक्त में प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में साफ नजर भी आ रहा हैगोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में भी उत्तराखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार हैं। अब तक तेरह मेडल जीत चुके हैं