रुड़की भी फैशन कैपिटल के रूप में हो रही विकसित:मनीषा बत्रा। रीत रिवाज डिजाइनर बुटीक का हुआ उद्घाटन।समाजसेविका मनीषा बत्रा ने किया उद्घाटन।

रुड़की।रुड़की सिविल लाईनस स्थित रीत रिवाज डिजाइनर बुटीक का उद्घाटन शनिवार को हुआ। इस बुटीक का समाजसेविका श्रीमती मनीषा बत्रा ने फीता काटकर बुटीक दुकान का उद्घाटन किया। रीत रिवाज बुटीक ओनर तोषी वाधवा ने बताया कि हमारा सपना था कि लोगों द्वारा रुड़की को उत्तराखण्ड की एक फैशन कैपिटल के रूप में जाना जाये। आज हमारे दुकान में कम से कम और ज्यादा से ज्यादे रेंज में सुविधाएं उपलब्ध है। यह सोच थी कि दुकान में जो कोई आये कुछ न कुछ लेकर आये। दुकान में स्टिचिंग, कुर्तियां, दुपट्टे, रेडीमेड गारमेंट्स, सूट्स, बुटीक से संबंधित सारी रेंज मौजूद है। इस अवसर पर समाज सेविका मनीषा बत्रा, तोषी वाधवा,नेहा,शशि,अर्चना,नीलम,श्रेया एवं अन्य लोग मौजूद रहे।