बाण चलाते ही धू-धूकर जल उठा लंकापति, नेहरु स्टेडीयम में विधायक प्रदीप बत्रा ने किया रावण दहन।सियावर रामचन्द्र की जय के लगे जयकारे।

रूड़की। आज रूड़की में विजयदशमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया।बुराई पे अच्छाई की जीत का प्रतीक इस पर्व को सभी नगर वसियों ने नेहरु स्टेडीयम में एकत्रित होकर मनाया। रावण दहन से पहले नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भगवान श्री राम,सीता माता,हनुमान जी को तिलक लगा उनकी आराधना कर रावण का दहन किया। रावण दहन से पहले विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि इस दिवाली वही हमारा लक्ष्मी पूजन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज विजयादशमी का पर्व है और उसके साथ-साथ हमारी वायुसेना का जन्मदिन भी है. हमारे देश की वायुसेना जिस प्रकार से पराक्रम की नई-नई ऊंचाईयां प्राप्त कर रही है, आइए हम सब हमारी वायुसेना की जांबाज जवानों को याद करें और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दें.

इस मौके पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का भी दहन किया गया.