रामलीला के समापन पर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा कलाकारों को सम्मानित किया।

रुड़की। बीटी गंज में चल रही रामलीला का रविवार की रात्रि विधिवत रूप से समापन कर दिया गया। इस दौरान समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें रामलीला पदाधिकारियों ने आपसी आभार व्यक्त कर कलाकारों को सम्मानित किया। सम्मान के तौर पर कलाकारों, सफाई कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया।

बीटी गंज में 12 अक्टूबर से रामलीला मंचन का कार्यक्रम शुरू हुआ और 22 अक्टूबर तक जोरों पर चला। समापन समारोह में बेहतर अभिनय से हर दिल में जगह बनाए बैठे कलाकारों को रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने पुरस्कार के साथ सम्मानित किया। वहीं, पुरुस्कार सम्मान समारोह के दौरान कमेटी के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा,पार्षद राकेश गर्ग, सुरेश गेरा, सौरभ भूषण शर्मा, नितिन गोयल, अमन गोयल, अनिल गोयल, दीपक गुप्ता, योगेश गर्ग, सावित्री मंगल, राजेंद्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, विकास पाल, संजय सिंघल, विष्णु अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल तथा रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।