बीटीगंज रामलीला समिति की ओर से धूमधाम से भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई।

रुड़की।बीटीगंज रामलीला समिति की ओर से धूमधाम से भगवान श्रीराम की बारात निकाली गई। इस दौरान विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों ने सुंदर झांकियां सजाई। अन्य शहरों से आए बैंडों ने अपनी प्रस्तुति दी। बारात के बाद राम और सीता का विवाह संपन्न करवाया गया।

बीटी गंज रामलीला समिति के 104 वें मंचन के दौरान रविवार रात ताड़का वध एवं सीता स्वयंवर का मंचन कलाकारों ने किया। सोमवार शाम को भव्य राम बारात निकाली गई। जिसमें 10 से अधिक बैंडों ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके साथ ही शोभायात्रा में काली माता की झांकी, शिव पार्वती की झांकी, दशरथ, विश्वामित्र की झांकी, राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्नन की झांकी सजाई गई। मुजफ्फरनगर मेरठ, नासिक व हरियाणा से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। राम बारात शोभायात्रा बीटी गंज स्थित रामलीला स्थल से शुरू होकर अंबर तालाब, नेहरू स्टेडियम, नए पुल, बोट क्लब, रुड़की टाकीज चौक, सिविल लाइंस, चंद शेखर चौक, नगर निगम पुल, मेन बाजार होते हुए रामलीला स्थल पर आकर संपन्न हुई। रामलीला स्थल पर राम सीता विवाह का आयोजन किया गया इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर राम बारात का स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा, ललित मोहन अग्रवाल, सुरेश गेरा, सौरभ भूषण शर्मा, नितिन गोयल, अमन गोयल, अनिल गोयल, दीपक गुप्ता, योगेश गर्ग, सावित्री मंगल, राजेंद्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, विकास पाल, संजय सिंघल, विष्णु अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल तथा रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।