रुड़की।आज नगर निगम काम्प्लेक्स में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया,आज नगर निगम काम्प्लेक्स में प्रत्येक वार्ड के घरों से एकत्र की गयी मिट्टी एवं चावल से भरे “अमृत कलश” पूर्व से विनिर्दिष्ट स्थानों पर लाये गये इन कलशों की मिट्टी एवं चावल को मिलाकर उसे सांकेतिक रुप से सामूहिक मानते हुए बडे कलश में रखे जाने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौक़े पर सैनिकों और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मण्डल अध्यक्ष संजय त्यागी,संजीव तोमर,सावित्री मंगला आदि लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें पीएम मोदी के आवाहन पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जा रही है जो कि देश के गांव-गांव से कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये यात्रा देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7500 कलशों में आई माटी और पौधों से मिलाकर नेशनल वॉर मैमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी