भागवत कथा में शामिल हुए विधायक प्रदीप बत्रा,बोले-भागवत कथा सुनने से बड़ा कोई सौभाग्य नहीं।

रुड़की।रामनगर में श्री राधा माधव सेवा मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में गुरुवार की शाम नगर विधायक प्रदीप बत्रा  पहुंचे। इस मौके पर विधायक बत्रा ने कहा कि कथा सुनने से मन को शांति मिलती है। जगह जगह कथा का आयोजन होना चाहिए। साथ में इसका अनुश्रवण अपने जीवन में करने की आवश्यकता है। विधायक बत्रा ने कहा कि सब उम्र के लोगों में धर्म के प्रति लोगों की रूची बढ़ी है। इसका नतीजा है कि कई जगह यज्ञ हवन एवं कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी।उन्होंने कहा कि जब भगवान श्री विष्णु ने विभिन्न रूपों में अवतार लेकर पृथ्वी पर धर्म की रक्षा की। पापियों का संहार किया।