विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा सिवल अस्पताल रुड़की में UPI पर्ची काउंटर का किया उद्घाटन।डेंगू वार्ड का किया निरीक्षण।

रुड़की। आज दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को  विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा उप जिला चिकित्सालय रुड़की, में UPI पर्ची काउंटर का उद्घाटन किया गया, जिसमें अब मरीज को परीक्षा आदि बनवाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा प्राप्त होगी एवं उसके अतिरिक्त एक अन्य काउंटर के बनने से पर्चा बनवाने में जो भीड़ लगती है उसमें भी सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ-साथ ही विधायक बत्रा के द्वारा सिविल हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया जिसमें डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल एवं उपचार आदि के बारे में भी बातें की एवं वार्ड तैनात चिकित्सकों एव सी०एम०एस० को भी मरीजों की सुविधाओं के साथ साथ उनके उपचार पर विशेष प्रकार से ध्यान रखने आदि एवं जनता को भी डेंगू से बचाने तथा अपने आसपास सफाई रखकर डेंगू के लव को नापने देने की गुजारिश की गई एवं साफ सफाई एवं मच्छरों के लिए दवाइयां के छिड़काव हेतु नगर निगम रुड़की के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया ।