रुड़की में पोषण पखवाड़ा आयोजित,विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा लाभार्थियों को महा-लक्ष्मी किट का वितरण किया…

रुड़की।आज आदर्श नगर सेलिब्रेशन हॉल में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका सहायिका कार्यकर्ता शामिल हुई। कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम में अभियान के तहत फलाहार पोषण आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही  लोगों को पोषण युक्त आहार के बारे में बताया गया।

वही गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को संतुलित आहार लेने का सुझाव दिया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा बतोर मुख्यअतिथि मौजूद रहे।विधायक बत्रा द्वारा लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया।इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप भी मौजूद रहे।

मौके पर विभिन्न प्रकार की सब्जी एवं फूल से कुपोषण के जन जागरूकता के तहत प्रदर्शनी लगाई गई। मौके पर सीडीपीओ संदीप अरोड़ा ने कहा कि सामुदायिक स्तर पर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, किशोरियों तथा 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के जन आंदोलन के रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा के तहत मोटे अनाजों को इस्तेमाल पर जोर दिया।