रुड़की।श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की द्वारा श्री मद्भागवतकथा का रामलीला मैदान रामनगर में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज श्री मद्भागवत कथा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,समाजसेविका श्रीमती मनीषा बत्रा मौजूद रहे।कलश यात्रा में 251 महिलाएं कलश लेकर निकली। कलशयात्रा बीटी गंज जैन धर्मशाला से प्रारम्भ होकर रामलीला मैदान रामनगर पहुची।आपको बता दें इस ज्ञानयज्ञ में श्रीधाम वृंदावन से पूज्य रविनन्दन शास्त्री महाराज व्यास पीठ पर विराजित होकर अपनी ओजस्वी वाणी से प्रतिदिन 1अक्टूबर से 7अक्टूबर समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रामलीला मैदान रामनगर में भक्तों को अमृत कथा का रसपान करायेंगे। श्री राधा माधव सेवा मंडल रुड़की के संयोजक उमेश कोहली ने बताया कि मंडल द्वारा बहुत भव्य रूप से भव्य कलश यात्रा व श्री मद्भागवत का आयोजन किया जा रहा है।इस अवसर पर श्री राधा माधव सेवा मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष एच एम कपूर, सचिव सतीश कालरा, राजेन्द्र पाहुजा, अमित गोयल, योगेश मेहंदीरत्ता, अमित गुलाटी, दर्शन खट्टर, विजय अरोड़ा, रजनीश ठकराल, रमन अरोड़ा, अमित गुलाटी, मनीष सिंह, मनीष मदान, हरीश खट्टर, जगन दुआ, करण चांदना, राकेश गर्ग, राकेश भूटानी, अमित सरीन, अश्वनी हांडा, चिराग ठाकुर, ललित शर्मा उपस्थित रहे।