खुश खबरी:रुड़की में जल्द बनेगा इंडोर स्टेडियम और पार्क, विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा दिए गए प्रस्ताव को HRDA द्वारा स्वीकृति की गई।

        रुड़की में जल्द बनेगा इंडोर स्टेडियम और पार्क

रुड़की। शहर में जल्द ही एक इंडोर स्टेडियम और दो पार्क का निर्माण किया जाएगा इस संबंध में विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा दिए गए प्रस्ताव को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है,जल्द ही इन योजनाओं पर काम शुरू होने की उम्मीद है।

रुड़की में लंबे समय से एक इंडोर स्टेडियम की मांग की जा रही है। विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, रुड़की के परिसर में इंडोर स्टेडियम के लिए जगह चिन्हित की गई है। स्टेडियम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस जैसे खेलों के लिए युवाओं को सुविधा उपलब्ध होगी । इसके अलावा आवास विकास कॉलोनी के आसपास दो पार्कों का भी निर्माण कराया जाएगा,विधायक प्रदीप बत्रा ने दावा किया कि जल्द कार्य शुरू हो जाएगा।

वहीं, प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत ने बताया कि इन प्रस्तावों को उच्च अधिकारियों की अनुमति के लिए भेजा गया है,इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कहा कि हरिद्वार रुड़की मार्ग पर रानीपुर हाल के पास एक यूनिटी मॉल का भी निर्माण कराया जाएगा इसका प्रस्ताव पारित कर लिया गया है।