रुड़की। आनंद स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 35वी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। इस मौके विधायक प्रदीप बत्रा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत टेबल टेनिस,योगा,शतरंज जैसे खेलों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि संघ प्रेरणा से ¨सचित विद्या भारती के विद्यालय वर्तमान समय में अपनी शिक्षा प्रणाली से ऐसे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का निर्माण कर रहे हैं, जो उत्तम शिक्षा के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वाह कर इस देश को नई दिशा और दशा देने में सक्षम है।