रूड़की में भाजपा”मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री सम्मेलन(लोकसभा हरिद्वार)” की बैठक का आयोजन।2024 लोकसभा चुनाव एवं संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा।

रुड़की।अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हर पार्टी अपने अपने स्तर से कमर कस रही है इसी क्रम में आज रजवाड़ा फार्म हाऊस, रूड़की में भारतीय जनता पार्टी “मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री सम्मेलन(लोकसभा हरिद्वार)” की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  सांसद निशंक ने प्रतिभाग कर सभी मण्डल अध्यक्षों, महामंत्रियों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया,सबसे पहले मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री सम्मेलन(लोकसभा हरिद्वार)” कार्यक्रम में  दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सांसद निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हमारी सरकार अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर अंत्योदय के संकल्प को मूर्त रूप दे रही है। हमारी सर्वस्पर्शी नीतियों के परिणामस्वरूप समाज के हर वर्ग का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है।

अमृत काल में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन के कल्याण हेतु समर्पित है।विगत 9वर्ष में आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में समावेशी, सर्वस्पर्शी व सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है।

भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता जन-जन के उत्थान को संकल्पित है।इस अवसर पर उनसे संगठनात्मक एवं विभिन्न महत्वपूर्ण समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश सह प्रभारी उत्तराखंड रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री(संगठन) अजय कुमार, उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल , राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी,ज़िला अध्यक्ष रुड़की शोभाराम प्रजापति,मण्डल अध्यक्ष रुड़की संजीव तोमर,संजय त्यागी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह जी (किरण सिंह) जी, रुड़की विधानसभा से विधायक प्रदीप बत्रा,हरिद्वार विधानसभा से विधायक मदन कौशिक,रानीपुर विधानसभा से विधायक आदेश चौहान, डोईवाला विधानसभा से विधायक बृजभूषण गैरोला,, धर्मपुर विधानसभा से विधायक विनोद चमोली एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी का उपस्थित रहे।