शहर की सभी सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त,विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश।

रुड़की।गत भारी बरसात के कारण रुड़की शहर की अनेको सड़को को हुई हानि से आमजनों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 25 सितंबर 2023 को  विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा शहर की जनता को बरसात खत्म होने के तुरंत बाद शहर को गड्ढा मुक्त बनाने का वादा किया था इसी क्रम में आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा के  द्वारा शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के सम्बंध में किये गए अपने वादे के अनुसार विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ क्षेत्रीय निरीक्षण कर अति शीघ्र पूरे शहर को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए एवं समय-समय पर स्वयं कार्यो की समीक्षा करने और निगरानी रखी है। इसी श्रंखला में आज विधायक बत्रा द्वारा अम्बरतालाब एवं चावमंडी की सड़को में चल रहे कार्यों का विभाग के जेई के एवं अन्य कर्मचारियों के साथ स्थल निरीक्षण भी किया, और अति शीघ्र शहर की अन्य सड़कों के गड्ढो को चिन्हित कर उनको भरके सड़कों की मरम्मत के कार्य करने के लिए भी निर्देशित किया।