रुड़की।अष्टमी के दिन राधा मैया के जन्म उत्सव के अवसर पर नगर में राधा अष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. और जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज शहर में पुरानी तहसील में राधा अष्टमी पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। सुबह से शाम तक चले भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भंडारे में सेवा की और कहा सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व ‘राधा अष्टमी’ की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!निष्काम और अलौकिक प्रेम की शाश्वत प्रतीक श्री राधा रानी जी की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख-शांति, समृद्धि, उल्लास व आरोग्यता का संचार हो, यही प्रार्थना है।