
रुड़की।श्री गणपति उत्सव के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्मिलाप धर्मशाला में गणपति उत्सव मण्डल के द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के तहत श्याम खाटू के भजन संध्या एवं आरती में प्रतिभाग किया। गणेज जी की मूर्ति स्थापना के बाद उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
श्री गणपति उत्सव में हर्मिलाप धर्मशाला में आयोजित भजन संध्या में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने प्रतिभाग किया और भगवान श्री गणेश जी एवं श्याम खाटू का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।आपको बता दें गणेश उत्सव के दिन विधि-विधान से भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है.
आपको बता दें गणेश उत्सव 10 दिन तक चलता है. गणेश चतुर्थी पर बप्पा का आगमन होता है, मूर्ति स्थापना होती है तो वहीं अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन किया जाता है. इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023 को है, इस दिन बप्पा को विदाई दी जाएगी.अगर आप गणपति स्थापना कर रहे हैं तो उस दौरान विधि-विधान से गणपति की पूजा करें. उन्हें लड्डुओं का भोग लगाएं. गणपति की स्थापना कर रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मूर्ति खंडित नहीं होनी चाहिए. मूर्ति में गणेश जी बैठे हुए हो न खड़े हुए न हों. इसके अलावा मूर्ति में गणेश जी के गले में जनेउ और पास में मूसक भी होना चाहिए.