रुड़की। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 17 सितंबर को जन्मदिन है. नरेंद्र मोदी ने अपने जीवन के 72 साल पूरे कर लिए. इस बार 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में शहर के प्राचीन शिव मंदिर में विधायक प्रदीप बत्रा,ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति द्वारा हवन-पूजन किया गया. नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु जीवन की कामनाको लेकर विशेष पूजा की गई. इस दौरान सभी ने भगवान भोलेनाथ से नरेंद्र मोदी के लिए आशीर्वाद मांगा प्रधानमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना की गई. विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को विश्व गुरु बनाने की राह पर हैं,उन्होंने कहा कि नव भारत के प्रणेता, भारत को विश्वगुरु बनाने के मार्ग को प्रशस्त करने वाले प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है। भारत को विकास पथ पर आगे बढ़ाने वाले कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी,नव विचारधारा के प्रवर्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विराट ऊर्जा के स्रोत हैं, जिससे भाजपा के करोड़ो-करोड़ कार्यकर्ता प्रेरणा लेते है