रुड़की।आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है। इस अवसर पर प्रदेश भर में कार्यकर्ता,पदाधिकारी ज़ोर शोर और धूम धाम से अपने नेता का जन्मदिन माना रहे है।जहाँ इस दिन मैराथन दौड़ का आयोजन हो रहा है वहीं ज़िला कार्यालय रुड़की में विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया गया और उनके दीर्घायु की कामना की गई।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति समेत अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को 2025 तक हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने की दिशा में युवा सीएम धामी दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य को उस दिशा में अग्रसर करने के लिए भी बधाई दी है।