रुड़की। उत्तराखंड में अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। 2024 लोकसभा चुनाव और निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति बनानी शुरु कर दी है। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह देहरादून के जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पहुंचे जहां उनका स्वागत सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया।उसके बाद वह हरिद्वार स्थित ऋषिकुल विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थापित अमृत वाटिका में उन्होंने वृक्षारोपण किया. इसके बाद 174 बूथ संख्या पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने उनका स्वागत किया।इसके अलावा जेपी नड्डा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के ‘वसुधैव कुटुंबकम’ कार्यक्रम में प्रतिभा किया. साथ ही वहां मौजूद छात्र और छात्राओं को भी संबोधित किया. जेपी नड्डा का पूरा कार्यक्रम आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार के उन स्थानों पर जहां से वह हिंदुत्व का संदेश दे सकेंगे.
इसके बाद नड्ड दोपहर लगभग 3 बजे हरिद्वार के एक निजी होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक समेत तमाम सांसद मौजूद रहेंगे. वहीं, अपने तमाम कार्यक्रमों को खत्म करने के बाद शाम को हरिद्वार हर की पैड़ी स्थित मां गंगा की आरती में भी प्रतिभागी करेंगे. यहां पर वह गंगा सभा के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद रात लगभग 9:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.