राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र उत्तराखण्ड भाजपा ने प्रदीप बत्रा समेत अन्य विधायकों की लगाई ड्यूटी।जानिए क्या है रणनीति?

रुड़की। लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी (BJP) ने राजस्थान में उत्तराखंड के विधायकों की ड्यूटी लगाई है. बीजेपी विधायकों को अलग-अलग जत्थों में राजस्थान भेजा जाएगा. पहले जत्थे में 25 विधायक रवाना होंगे. दूसरे जत्थे में बाकी अन्य विधायक राजस्थान जाएंगे. उत्तराखंड में उपचुनाव (Uttarakhand By Poll 2023) को देखते हुए कुछ विधायकों को रोका गया है. उत्तराखंड के 40 से ज्यादा बीजेपी विधायक राजस्थान पहुंचेंगे. 25 विधायक 20 से 27 अगस्त तक राजस्थान में लोगों के बीच बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे. बागेश्वर उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का भी राजस्थान में कई जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम रखा गया है.

राजस्थान में उत्तराखंड के विधायकों की ड्यूटी

राजस्थान में उत्तराखंड के विधायकों की ड्यूटी लगाने की वजह है. ज्यादातर विधायकों की रिश्तेदारी राजस्थान में है. बीजेपी का फोकस वोटरों को साधने में उत्तराखंड के विधायकों का इस्तेमाल करने पर है. आलाकमान की तरफ से विधायकों को राजस्थान जाने का फरमान जारी हो चुका है. बीजेपी विधायकों को राजस्थान के विभिन्न विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अगल-अलग जगहों पर मंत्रियों और विधायकों की जनसभाएं और बैठक होगी.

जानिए BJP आलाकमान की क्या है रणनीति?

बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते विधायक जनसभाओं में नजर आएंगे. रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि राजस्थान में कई विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एक-दो दिन में दीवान सिंह बिष्ट भी राजस्थान के लिए रवाना होनेवाले हैं. प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने कहा कि 20 से 27 अगस्त तक विधायकों को राजस्थान जाने की हिदायत है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधायकों को बीजेपी का प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश प्रवक्ता मनवीर चौहान ने कहा कि राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी बीजेपी विधायको को भेजने वाली है.