रुड़की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आयोजित हो रहा मेरी माटी मेरे देश के नारे के साथ ही अमृत महोत्सव के रूप में अनेक कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम अमृत वाटिका के रूप में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समर्पण जन कल्याण संगठन द्वारा वर्ल्ड बैंक कॉलोनी बर्फ खाना सिंचाई विभाग के पार्क में पौधा रोपण कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक प्रदीप बत्रा, अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। अमृत वाटिका में आज जो पौधे रोपे गए उनमें फलदार छायादार व ऑक्सीजन देने वाले पौधे एवं सुगंधित पुष्पों के पौधे लगाए गए जामुन, अमरुद, नीम,बरगद, पीपल आडू,लीची, चांदनी, आंवला, नाशपाती, चक्रेशिया, अशोक, रुद्राक्ष, गुड़हल, कटहल, महोगनी, चीकू आदी के रोप गये। विधायक बत्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी छोटी से छोटी चीजों पर बहुत ज्यादा ध्यान कर रहे हैं। उनके द्वारा अमृत महोत्सव के रूप में जो अमृत वाटिकाएं बनाई जा रही हैं आने वाले कुछ ही समय में इन वाटिकाओं में फूल भी होगा फल भी होगा और छायादार और ऑक्सीजन के पेड़ भी होंगे और यह हमारे आने वाले बच्चों के लिए भविष्य के लिए बहुत अच्छी चीज होगी। हरियाली को जीवित करने की एक मुहिम पूरे देश में प्रधानमंत्री जी चलाए हुऐ है, हम सब विकास के पथ पर माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ खड़े हैं और आप देखिए ब्रिटेन के अंदर भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जय श्री राम का नारा लगा रहे यह सब मोदी जी का प्रभाव है विश्व में भी डंका बज रहा है मोदी जी के नाम का आज एक छोटा सा छोटा बच्चा भी मोदी जी की कार्यशैली से प्रभावित होकर ऐसे अनेक कार्य कर रहे हैं कि आप सभी के देखने में आ रहा है चाहे वह स्पोर्ट्स हो चाहे वह विकास से संबंधित जो देश देश की सुरक्षा हो और अन्य कोई भी योजना हो उसमें मोदी जी बड़ी बारीकी से नजर रखते हैं। और आज देश के बहुत लोग उनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर उनके साथ हैं। समर्पण संस्था के साथ हमेशा खड़े रहने वाले ऐसे हम सब के बड़े भाई पुलिस अधीक्षक देहात स्वपन किशोर सिंह की माता जी की भी पुण्यतिथि थी जिस पर संस्था द्वारा उनकी गैरमौजूदगी में क्योंकि पुण्यतिथि होने के कारण वह अपने घर गए हुए है, उनके निवदेन पर 11 पौधे माताजी और पिताजी की पुण्यतिथि पर लगाए लगाए गए। माताजी स्वर्गीय यमवंती पिता जी योगेंद्र प्रताप सिंह जी के नाम लगाए गए ।आज का कार्यक्रम अध्यक्ष नरेश यादव के संचालन में हुआ और कहां समर्पण लगातार यह कार्य कर रहा है और करता रहेगा जहां भी समर्पण को जगह खाली मिलेंगी जहां भी लगेगा कि वहां पौधारोपण किया जा सकता है वहां पौधारोपण करेगा और उन पौधों की 2 साल तक देखभाल करेगा।इस नेक कार्य में समर्पण की पूरी टीम साथ में रहेगी ! आज मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित करने में नगर निगम टीम का भी बहुत साथ रहा वहां पर्यावरण मित्रों को द्वारा पार्क की साफ सफाई की गई महामंत्री प्रदीप गोयल ने नगर आयुक्त व समस्त नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों का का धन्यवाद बोला कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए किस अवसर पर यह लोग उपस्थित रहे सहायक नगर आयुक्त संजय शर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर मृदुल कुमार सफाई नायक घनश्याम समर्पण संस्था के पर्यावरण प्रभारी अरुण कोहली जी महामंत्री , कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल , अनूप बंसल, गौरव अग्रवाल ,महेन्द्र सैनी, शिव यादव ,अभय प्रताप सिंह, नवीन त्यागी, संदीप यादव रामगोपाल शर्मा, श्रीमती नीलकमल शर्मा, पार्षद सचिन कश्यप,पार्षद आशीष अग्रवाल, राकेश यादव, संजीव सैनी, प्रमोद सैनी, अंकुर त्यागी,मनोज मेहरा, संदीप गोयल, नितिन सैनी, सरवन सैनी आदि सदस्यों ने सहयोग किया।