रुड़की।भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि भाजपाइयों द्वारा मनाई गई।भाजपा के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा के साथियों के साथ पौधारोपण किया।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर भी मौजूद रहे।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस अवसर पर कहा पौधारोपण मानव जीवन के लिए जरूरी है। पौधारोपण से ही शहरों एवं गांवों में हरियाली आएगी तो हम सभी स्वस्थ एवं निरोग रहेंगे। सभी को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि पौधा लगाकर इसे संरक्षित एवं सुरक्षित रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन के महत्वपूर्ण है। जल, जमीन और जीवन को सुरक्षित रखने के लिए हर व्यक्ति को पौधा लगाने को लेकर जागरूक किया।