रुड़की।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन आज नगर निगम में किया गया।कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों के सम्मान में शिलापट का लोकार्पण किया गया।इस मौक़े पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिवारजनों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,मुख्यनगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा ने शिलापट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अमर शहीदों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से हमें आजादी मिली। मातृभूमि के प्रति उनका बलिदान और प्रेम हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।