रुड़की।आजादी के अमृत महोत्सव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरा देश “हर घर तिरंगा”अभियान में हिस्सा ले रहा है , इसी के दृष्टिगत आज प्रातः 10:00 बजे रामनगर में राम मंदिर के सामने उच्चतर माध्यमिक विद्यायल में सभी छात्र छात्राओं को तिरंगा वितरित करने के पश्चात् उक्त स्थान से एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,ज़िलाअध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,नवीन गुलाटी एवं अन्य पार्टी के कार्यकरता व पदाधिकारी एवं स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं,प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने हिस्सा लिया।
यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए, जिसमें युवकों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और देशभक्ति के तराने गाते हुए पहुंचे। यात्रा के समापन मौके पर भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की रामनगर में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राम मंदिर के सामने अधिक से अधिक सँख्या में पहुंचकर राष्ट्र गौरव की अनुभूति करते हुए “हर घर तिरंगा” अभियान को सशक्त बनाने में सभी ने अपना योगदान दिया इसके लिए सबका ह्रदय से धायवाद करता हूँ।