मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा युवा मोर्चा के साथ सुनहरा में स्थित शहीद स्मारक पर चलाया स्वच्छता अभियान।

रुड़की।‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत “मेरा देश-मेरी माटी” अभियान में आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा युवा मोर्चा के साथ सुनेहरा  स्थित शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें विधायक बत्रा ने युवा मोर्चा के साथियों के साथ मिल शहीद स्मारक में लगी हुई क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं को साफ किया। साथ ही उन्होंने स्मारक स्थल पर पड़ी गंदगी को उठाकर एक स्थान पर एकत्रित किया।

इस दौरान सभी ने स्वच्छता की शपथ लेते हुए कहा कि अपने देश को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागृत करते रहेंगे।

इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की रुड़की (सुनहरा) में ऐतिहासिक वटवृक्ष के नीचे स्तिथ “शहीद स्मारक” हमें स्मरण कराता है स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान का।

आज युवा मोर्चा के ऊर्जावान साथियों के साथ मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत रुड़की सुनहरा स्तिथ “शहीद स्मारक” में साफ सफाई की गई।