रुड़की।उत्तराखण्ड के साथ ही पूरे देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के कारण उस वक्त लाखों की तादाद में लोगों ने भारत विभाजन की विभीषिका झेली थी. इसी कड़ी में आज नगर निगम सभागार में भी विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,भाजपा ज़िलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,मण्डल अध्यक्ष संजीव तोमर,संजय त्यागी,राजीव घई (अध्यक्ष उत्तरांचल पंजाबी महासभा),सुनील अरोड़ा(महामंत्री उत्तरांचल पंजाबी महासभा)आदेश सैनी व अन्य मौजूद रहे।आपको बता दें फिलहाल बीते साल उत्तराखण्ड सरकार ने विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए इस त्रासदी के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया था. वहीं इस बार भी स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले आज के दिन उत्तराखण्ड के सभी जिलों में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने विभाजन काल की विभिषिका को याद करते हुए विभाजन के काल की विभिषिका को याद किया है. उन्होंने कहा ‘देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है.विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक याद करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन। ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि!, इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’