शिवालिक नगर में मेरी माटी मेरा देश के तहत अमृत महोत्सव चौक का लोकार्पण कार्यक्रम।विधायक प्रदीप बत्रा ने किया माटी को नमन,वीरों का वंदन।

हरिद्वार।नगर पालिका परिषद , शिवालिक नगर द्वारा आयोजित “ अमृत महोत्सव चौक” लोकार्पण कार्यक्रम में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने बतौर विशिष्ठ अतिथि प्रतिभाग किया।इस अवसर पर  मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।इस अवसर पर सभी ने पंच प्रणों की शपथ ली।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत चौक का लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा की यह कार्यक्रम हमें माटी से जोड़ेगा और हमें अपने क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जानकारी मिलेगी।अमृत वाटिका के तहत पौधरोपण कर ध्वजारोहण किया गया। इसके तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निवास स्थानों पर उनके परिजनों का सम्मान करने के साथ सेनानियों की स्मृति में भी पौधरोपण किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की। कहा कि सभी शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीद सैनिकों को हम सभी शत-शत नमन करते हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीद सैनिकों के गांवों से पावन मिट्टी एकत्रित कर उनकी स्मृति में बनाई जाने वाली अमृत वाटिका में अर्पित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से प्रदेश सरकार राजधानी देहरादून में सैन्य धाम की स्थापना कर रही है। उन्होंने सभी से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने आवास और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया।