हरिद्वार । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में भूपतवाला स्थित वेद निकेतन धाम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा हमें जीवन में नई ऊर्जा देने का कार्य करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश चहुंमुखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मन्दिर जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ व हेमकुंट साहिब की यात्रा को सुगम बनाने हेतु रोपवे की आधारशिला रखी जा चुकी है व आने वाले समय में श्रद्धालुओं की केदारनाथ व हेमकुंट की यात्रा काफी सुगम होने वाली है। ये सभी कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ाये जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मानसखण्ड के अन्तर्गत 60-65 मन्दिरों का एक कॉरिडोर विकसित करने जा रही है, जिसके प्रथम चरण में 16 मन्दिरों को विकसित करने का कार्य हाथ में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन व फिल्म निर्माण की दृष्टि से पूरा उत्तराखण्ड ही डेस्टीनेशन है। इस अवसर पर महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी, महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द, महामण्डलेश्वर हरिचेतनानन्द, विधायक मदन कौशिक, विधायक प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।