तो विधायक प्रदीप बत्रा की छवि ख़राब करने की हो रहीं कोशिश?क्या प्रदेश की राजनीति में प्रदीप बत्रा के बढ़ते क़द से परेशान है कुच लोग?

–तो विधायक की छवि खराब करने की हो रही कोशिश?

प्रेस वाताओं में दिख रहे विधायक विरोधी समर्थक

रुड़की।मौसम की तपिश के साथ ही शहर का सियासी पारा भी लगातार चढ़ता जा रहा है ! कहीं सत्ताधारी विधायक तो कहीं निवृतमान मेयर गौरव गोयल के विरोध में प्रेस वाताओं का दौर जारी है ! मंगलवार को भी यह सिलसिला लगातार जारी रहा! एक पक्ष ने प्रेस वार्ता कर विधायक पर जबरन अपनी सम्पत्ति पर कब्जा करने के ही प्रयास का आरोप लगा दिया ! हालांकि आरोप लगाने वाले सम्पत्ति की तीन रजिस्ट्रियां भी विधायक के पास होने की बात बताते रहे ! वहीं विधायक पर आरोप लगाने वाले परिवार के ही दूसरे सदस्य कृष्ण चंद अरोड़ा ने परिवार की बातों को झूठ बता दिया ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि तो क्या विरोधियों के इशारे पर विधायक की छवि खराब करने का प्रयास हो रहा है ? यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि प्रेस वार्ता कर विधायक पर आरोप लगाने वाले सुभाष चंद्र अरोड़ा के ही अपने भाई कृष्ण चंद अरोड़ा विधायक का समर्थन करते हुए अपने परिवार के आरोपों को खारिज करने में लगे हैं कृष्ण चंद अरोड़ा कहते हैं कि उनके भाई सुभाष अरोड़ा के मन में लालच आ गया है, जिस कारण वह विधायक पर दबाव बनाकर मोटी रकम वसूलना चाहते हैं ! लघुना होटल तीन नहीं दो भाईयों के हिस्से में है, जिसे हम दोनों भाई पहले ही विधायक को बेच चुके हैं और बाकायदा इसका एग्रीमेंट भी विधायक के नाम कर चुके हैं वहीं विधायक प्रदीप बत्रा भी सुभाष अरोड़ा के आरोपों को खारिज करते हैं! विधायक का कहना है कि कुछ लोगों के इशारे पर उनकी छवि खराब करने का प्रयास हो रहा है, लेकिन विरोधियों को वह सियासी अखाड़े में ही जवाब देंगे ! बहरहाल कुछ भी हो पूरे मामले में एक बात तो साफ है कि कहीं न कहीं सियासी अखाड़े में विधायक को बदनाम करने के प्रयास तो जरूर हो रहे हैं यहां यह भी बता दें कि गौरव गोयल और विधायक प्रदीप बत्रा के बीच काफी समय से सियासी जंग जारी है ! भ्रष्टाचार के मामले में गौरव गोयल के इस्तीफा देने के बाद से यह सियासी रार और ज्यादा बढ़ गई है और मंगलवार को हुई प्रेस वार्ता में गौरव गोयल के करीबियों के साथ ही दूसरे विरोधियों का मौजूद होना कहीं न कहीं मामले को सियासी तकरार भी जरूर करार दे रहा है !