रूड़की।आज भारी बारिश के बीच भी शिवभक्तों की सेवा कार्य जारी है,नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा शिवभक्तों के लिए भंडारे का विशेष प्रबंध किया गया है।भारी वर्षा के बीच भी विधायक प्रदीप बत्रा ने शिवभक्तों को भोजन परोसा उनका हाल चाल जाना।वहीं पूर्वांचल एकता समिति रुड़की द्वारा भी भंडारे का आयोजन किया गया।आपको बता दें सावन मास में हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों के लिए नहर किनारे स्थित रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पे भंडारे का आयोजन किया गया। आपको बता दें की भंडारे में कांवड़ लेकर आने वाले शिव भक्तों के ठहरने के लिए टेंट, पंखे, सोने के लिए गद्दे की व्यवस्था की गई है। खाने, पीने के साथ-साथ मोबाइल चार्जिंग तक की व्यवस्था विशेष रूप से की गयी है।
इस मौक़े पर विधायक बत्रा ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा कर्म है। शिवभक्त कांवरियों की सेवा ही सच्ची शिवभक्ति के समान है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के प्रिय माह श्रावण में मनुष्य सेवा करने से शिव को पा सकता है, सभी कावड़ियों को जल संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। क्योंकि भगवान शिव हमेशा प्रकृति से प्रेम हैं। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म हैं। विभिन्न संस्थानों द्वारा सभी कावड़ सेवा शिविर लगाए जा रहे हैं वो सराहनीय है।
इस अवसर पर राहुल,तुलसी,मयंक महंदिरत्ता,निशांत,शिवम,सूरज,मुकेश व अन्य लोगों ने शिव भक्तों को प्रसाद दिया व सेवा की।