भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत सांसद निशंक,विधायक प्रदीप बत्रा ने पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण से भेंट कर मोदी सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी नीतियों से कराया अवगत।

रुड़की।9 Years of Modi Government: केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी विशेष जन संपर्क अभियान चला रही है। इस कड़ी में लोकसभा, विधानसभा, मंडल और बूथ स्तर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत रुड़की से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा हमेशा के तरह क्षेत्र की जानता से मिल उन्हें मोदी सरकार एवं धामी सरकार की रीति नीति से अवगत करा रहे हैं और सरकार की उपलब्धियों बता रहे हैं ।

वही आज आज ‘संपर्क से समर्थन अभियान’ के तहत पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और विधायक प्रदीप बत्रा ने आचार्य बालकृष्ण से भेंट कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे देश के सांस्कृतिक विरासत के वैश्विक प्रसार,भाजपा द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओ से लोक उत्थान आदि विषयों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर सांसद निशंक व विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत आचार्य जी से मुलाकात कर उन्हें केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याण नीतियों से अवगत कराया। पिछले 9 सालों में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रेरक नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के सशक्तीकरण और विकास के लिये निरंतर सार्थक प्रयास किए गए हैं।