
रुड़की। फ़ैमिली डेंटल क्लिनिक सुभाष नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया।शिविर में लगभग 50 से ज़्यादा लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया। शिविर में ज्यूबिलेंट की टीम ने सहयोग किया एवं निशुल्क 50 से ज्यादा लोगों की शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन जांच की गई, शिविर में निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। शिविर में लोगो के दांत में फिलिंग,दांत निकालना,दांतों की सफ़ाई,एक्सरे इत्यादि किए गये।
इस शिविर में रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा जी भी उपस्थित हुए वही रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि इस तरह के शिविर लगने से लोगों को बहुत सारा मिलता है समय-समय पर ऐसे कैंप लगते रहने चाहिए रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा ने डॉ स्पंदन राजीव व संगीता राजीव की सराहना भी की समय-समय पर डॉक्टर संगीता व उनका परिवार हमेशा सेवा के लिए तत्पर आता है दंत चिकित्सक डॉ स्पंदन राजीव ने बताया की यदि कोई बीमारी दांतों में लग गई है तो तत्काल दंत रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें, क्योंकि जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है।उन्होंने कहा कि कई बार हम दांत दर्द को मामूली बीमारी मानकर नजर अंदाज कर देते हैं। लेकिन बाद में यही अन्य रोग जैसे पायरिया, कैविटी, मसूड़ों में दर्द के जरिए किसी बड़े रोग के रूप में सामने आता है। इसलिए दांतदर्द को कभी भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
इस अवसर पर डा०स्पंदन राजीव,डा०जया,भूदेव सिंह,सावन वर्मा,संजय सैनी,मयंक मेंहदीरत्ता,चंद्रकांत शर्मा,विभोर गर्ग,अनस,समीर,सौरभ आदि लोगो ने सहयोग किया।