रुड़की। फ़ैमिली डेंटल क्लिनिक में कल यानी दिन रविवार को निःशुल्क डेंटल चेकअप कैम्प लगने जा रहा है।फ़ैमिली डेंटल क्लिनिक के डॉक्टर स्पंदन राजीव ने बताया की यह एक मात्र ऐसा कैम्प है जहाँ निशुल्क चेकअप ही नहीं बल्कि दांतों से संबंधित अन्य इलाज बहुत भारी छूट पर होंगे। जैसे की दाँत निकालना मात्र 50 रुपे में,दांत में फिलिंग मात्र 100रुपे,दांतों की सफ़ाई मात्र 150 रुपे में,डेंटल एक्सरे मात्र 30 रुपे इत्यादि।ज्यूबिलेंट भरतिया फाउंडेशन एवं एलआईसी इस कैम्प के संयोजक है।इस विशेष कैम्प में निशुल्क हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर,डायबटीज़ की जाँच भी की जाएगी। इस कैम्प का उद्घाटन रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया जायेगा।कैम्प रविवार 25 जून,सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।कैम्प का स्थान- फ़ैमिली डेंटल क्लिनिक,सुभाष नगर,संतोषी माता मंदिर के सामने,पनियाला रोड रुड़की।